Behraich: यूपी बोर्ड की परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन इस बार शिक्षकों के लिए चौंकाने वाला साबित हो रहा है। कई कॉपियों में छात्रों ने 500-500 रुपये के नोट रख दिए हैं, जिससे शिक्षक गदगद तो हैं, लेकिन छात्रों के ज्ञान और लिखावट के स्तर में गिरावट से निराश भी।
जीआईसी में मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि गणित, फिजिक्स और अन्य विषयों की कॉपियों में पैसे मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। एक शिक्षक को तो एक बंडल कॉपी में कुल 4700 रुपये मिले।
ज्ञान की जगह मज़ाक
कुछ छात्रों ने उत्तर लिखने के बजाय चौपाइयां और मज़ाकिया टिप्पणियां लिखी हैं। एक कॉपी में लिखा मिला— "पास करो तो जीजा, नहीं तो हम तुम्हारे जीजा!" वहीं, एक अन्य छात्र ने लिखा— "बाप के असली औलाद हो तो पास करके दिखाओ!" ऐसे में शिक्षकों के लिए मूल्यांकन करना मुश्किल होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचते-जांचते भिड़ गए टीचर्स, सेंटर पर ही चले लात-घूंसे, इतनी-सी बात पर छिड़ गई महाभारत
गिरता शिक्षा स्तर
शिक्षकों का कहना है कि लगभग 50% छात्रों को ही विषय की सही समझ है, बाकी या तो इधर-उधर की बातें लिख रहे हैं या पैसे देकर पास होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। खासतौर पर इंटरमीडिएट के छात्रों में लापरवाही ज्यादा देखी जा रही है।
शिक्षकों ने यह भी बताया कि छात्रों की लिखावट और उत्तरों से साफ झलक रहा है कि उनकी पढ़ाई कमजोर होती जा रही है। ऐसी स्थिति में मूल्यांकन करने वालों के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि छात्रों को कितने अंक दिए जाएं।
Tags:
Uttar Pradesh