रामगढ़: राज्य विशिष्ट शिक्षक संघ ने तीन माह से वेतन लंबित रहने पर कड़ी नाराजगी जताई है। प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि एक जनवरी 2025 को सरकार ने परीक्षा के माध्यम से विशिष्ट शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया था। इससे शिक्षकों के बीच उम्मीद जगी थी कि अब वेतन समय पर मिलेगा, लेकिन यह समस्या अब तक खत्म नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि पहले विभागीय लापरवाही के चलते प्रान नंबर प्राप्त करने में दिक्कतें आईं और अब प्रान नंबर मिलने के बावजूद वेतन भुगतान नहीं हुआ है। सरकार विकास कार्यों की तारीफ कर रही है, लेकिन शिक्षकों की परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
ये भी पढ़ें: Bihar Teacher News: बिहार में इन BPSC शिक्षकों की जाएगी नौकरी, सर्टिफिकेट जांच के बाद होगी कार्रवाई
आदर्श बालिका प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रिंकी शर्मा ने बताया कि तीन माह से वेतन न मिलने के कारण घर का बजट बिगड़ चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की यही स्थिति रही तो बच्चों की फीस कैसे भरेंगे, यह चिंता बनी हुई है।’’
ये भी पढ़ें: बिहार में सरकारी शिक्षकों की सैलरी को लेकर बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्री ने सदन में किया ऐलान
संघ के महासचिव कमलेश शर्मा ने भी सरकार के रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पूर्व में अपर सचिव केके पाठक के कार्यकाल में वेतन भुगतान समय पर हो जाता था, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद स्थिति फिर से वही हो गई है।
ये भी पढ़ें: बिहार में 42,918 हेडमास्टर परीक्षा में सफल: नीतीश कुमार, जानें कब मिलेगा नियुक्ति पत्र
शिक्षकों ने प्रान नंबर जल्द से जल्द जेनरेट कराने और लंबित वेतन भुगतान की मांग की है। संघ ने सरकार से अपील की है कि शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए समाधान किया जाए।