Patna: बिहार में शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग देने को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा कि अगले दो महीनों में शिक्षकों को उनकी पसंद के अनुसार पोस्टिंग दी जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को 10 चॉइस देने का प्रावधान किया गया है।
सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगी पोस्टिंग
शिक्षा मंत्री ने बताया कि पोस्टिंग की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। पोस्टिंग के लिए कुछ विशेष मानदंड तय किए गए हैं, जिनमें बीमारी, पति-पत्नी की पोस्टिंग और शिक्षकों की प्राथमिकता को आधार बनाया जाएगा। हालांकि, पोस्टिंग उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर ही होगी।
ये भी पढ़ें: नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम नीतीश का गुस्सा, मंच से शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार
अपील करने का मिलेगा विकल्प
अगर किसी शिक्षक को उनकी मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलती है, तो वे डीएम, कमिश्नर या विभागीय स्तर पर बनी कमेटियों में अपील कर सकते हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि अब तक 40 से अधिक गंभीर बीमारियों से जूझ रहे शिक्षकों को उनकी मनचाही पोस्टिंग दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: BPSC Head Teacher Salary Structure: Attractive Package, Perks, and Career Growth
ट्रांसफर के बाद ही होगी प्रतिनियुक्ति
बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया के बाद ही की जाएगी। राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है। प्रतिनियुक्ति केवल उन्हीं विद्यालयों में की जाएगी जहां एक भी शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं।
अपर मुख्य सचिव ने पूर्व में आदेश जारी कर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को समाप्त करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सभी शिक्षकों को अपने मूल विद्यालयों में वापस लौटना पड़ा था। अब नई व्यवस्था के तहत, ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।