बिहार में 42,918 हेडमास्टर परीक्षा में सफल: नीतीश कुमार, जानें कब मिलेगा नियुक्ति पत्र



बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक वितरण समारोह के दौरान घोषणा की कि प्रदेश में आयोजित परीक्षा में 42,918 हेडमास्टर सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को नियुक्ति पत्र अगले माह प्रदान किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम नीतीश का गुस्सा, मंच से शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि नई नियुक्तियों से राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सरकार इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post