धनूपुर विकास खंड के आंगनवाड़ी केंद्र सराय पीथा में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव ने की, जबकि मुख्य अतिथि आंगनवाड़ी संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सीता सोनी रहीं। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और उत्साहपूर्वक पर्व मनाया। सफल संचालन नंदलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर आशा सिंह, श्यामलता, सावित्री देवी, गीता देवी, शिव देवी, नीलम, आशा देवी समेत कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित रहीं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
होली मिलन कार्यक्रम के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने ब्लॉक धनूपुर के कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने ऑनलाइन कार्य प्रणाली के विरोध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सीता सोनी समेत कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऑनलाइन काम करने में कई कठिनाइयाँ आ रही हैं, इसलिए इसे बंद किया जाए। जिलाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव ने इस मुद्दे पर कार्यकर्ताओं का समर्थन किया और मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही।