आगरा के नौबरी प्राथमिक विद्यालय से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिला शिक्षिकाएं एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर रही हैं। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों शिक्षिकाएं स्कूल परिसर में भिड़ गईं और लाठियों से एक-दूसरे पर वार करने लगीं। इस दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते दिखे, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा जारी रहा।
ये भी पढ़ें: शिक्षिका ने स्कूल से भागकर प्रेमी संग रचाई शादी, अब वीडियो बनाकर सुरक्षा की लगा रही गुहार
क्या है विवाद की वजह?
इस घटना की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो में शिक्षिका के निलंबन और स्कूल के गेट का ताला तोड़ने जैसी बातें सुनाई पड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि निलंबित शिक्षिका अपने पति के साथ स्कूल पहुंची थी, जिसके बाद यह झगड़ा शुरू हुआ।
आगरा में आपस मे भिड़ी स्कूल की शिक्षिका एक दूसरे को लाठियों से पीटा। प्राथमिक विद्यालय नौबरी का मामला। pic.twitter.com/JjavGvx5D7
— NS NOW (@NSNOWLive) March 7, 2025