स्कूल में आपस में भिड़ीं शिक्षिकाएं, लाठियों से किया एक-दूसरे पर हमला


आगरा के नौबरी प्राथमिक विद्यालय से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिला शिक्षिकाएं एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर रही हैं। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों शिक्षिकाएं स्कूल परिसर में भिड़ गईं और लाठियों से एक-दूसरे पर वार करने लगीं। इस दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते दिखे, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा जारी रहा।



क्या है विवाद की वजह?

इस घटना की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो में शिक्षिका के निलंबन और स्कूल के गेट का ताला तोड़ने जैसी बातें सुनाई पड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि निलंबित शिक्षिका अपने पति के साथ स्कूल पहुंची थी, जिसके बाद यह झगड़ा शुरू हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post