एसीएस एस सिद्धार्थ ने यूट्यूब कमेंट पर दर्ज कराया मानहानि का मामला


Patna: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस सिद्धार्थ ने एक यूट्यूब कमेंट के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर पटना साइबर थाना में केस दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, यूट्यूब चैनल 'टाइम्स ऑफ स्वराज' पर प्रकाशित एक वीडियो के कमेंट सेक्शन में @रोबोमेन 198 नामक आईडी से एक व्यक्ति ने उनकी और उनकी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक व भ्रामक टिप्पणी की।


एसीएस का आरोप है कि इस टिप्पणी से उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने इसे बदनाम करने की नीयत से किया गया कृत्य बताया। मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने गुरुवार को पटना साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई।

साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post