Lakhimpur: बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात 56 शिक्षक और एक अनुचर 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। विभाग ने पहले ही इन शिक्षकों का पूरा विवरण तैयार कर लिया था और उनके देयकों के भुगतान की प्रक्रिया जारी है।
सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों में लखीमपुर और बेहजम ब्लॉक के छह-छह, कुंभी गोला के चार, बांकेगंज के छह, बिजुआ के चार, नकहा ब्लॉक के पांच, मितौली के दो, धौरहरा के चार, पसगवां और निघासन के एक-एक, पलिया और मोहम्मदी के चार-चार, फूलबेहड़ के छह और ईसानगर ब्लॉक के चार शिक्षक शामिल हैं। विभाग ने सभी शिक्षकों की जानकारी शासन को भेज दी है।
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा फायदा, चेक करें लिस्ट में आपका विभाग है या नहीं
मोहम्मदाबाद में प्रधानाध्यापक का विदाई समारोह
भीखमपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में तैनात प्रधानाध्यापक राजेश श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ कुंभी गोला श्रीराम सक्सेना ने उनके कार्यकाल की सराहना की और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें: UP बोर्ड की कॉपी जांच रहे थे गुरूजी, लड़की ने लिखी रिश्ते की बात, पढ़ सदमे में टीचर!
इस अवसर पर एआरपी विमल मिश्र, शिक्षक अरविंद पटेल, डॉ. यूसुफ अली, विजय पाल वर्मा, सतीश तिवारी, नरेन्द्र वर्मा, अनूप शुक्ल, मनोज वर्मा और रौनक अली सहित कई शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इंचार्ज प्रधानाध्यापक रेनू गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।