UP News: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार जल्द ही पुलिस विभाग में बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इस भर्ती के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI), जेल वार्डन सहित कुल 26,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
नोटिफिकेशन हुआ जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी और जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें: यूपी में आगे दुकान, पीछे मकान तो कमर्शियल मानी जाएगी संपत्ति
योग्यता और पात्रता
- सब-इंस्पेक्टर (SI) पद के लिए स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है।
- जेल वार्डन पद के लिए 12वीं पास योग्यता मांगी गई है।
आवेदन प्रक्रिया ऐसे करें
- अभ्यर्थियों को UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- "Latest Updates" सेक्शन में UP Police PRPB Constable, Jail Warden, Sub Inspector SI Daroga Upcoming Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण जानकारी
- आवेदन की अंतिम तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
- भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होगा।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करते रहें।