24 अगस्त 2024 को सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) नामक नई कर्मचारी पेंशन योजना की घोषणा की, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। फिलहाल, सभी सरकारी कर्मचारी नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत आते हैं, जो बाजार आधारित निवेश पर निर्भर पेंशन प्रदान करती है। 2004 से पहले, सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) के तहत पेंशन दी जाती थी। इन तीनों पेंशन योजनाओं पर आप क्या राय रखते हैं, अपना मत जरूर दें।