उत्तर प्रदेश के इन 6 जिलों में रविवार को भी खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, अपार आईडी सृजन होगा प्राथमिकता



Utter Pradesh: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट अकादमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR ID) के सृजन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।


मेरठ: समीक्षा बैठक में नाराजगी, रविवार को खुलेंगे स्कूल

Meerut: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मेरठ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 1 फरवरी 2025 को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, लखनऊ द्वारा ऑनलाइन समीक्षा की गई। समीक्षा में जनपद मेरठ की प्रगति को लेकर नाराजगी जताई गई, जिसके चलते 2 फरवरी 2025 (रविवार) को भी विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। इस दिन शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा और विद्यालयों में उपस्थित रहकर समस्त स्टाफ अपार आईडी सृजन का कार्य सुनिश्चित करेगा।


भदोही: "अपार दिवस" के रूप में होगा आयोजन

Bhadohi: भदोही जिले में 2 फरवरी को "अपार दिवस" के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि विद्यालयों और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को खोलकर अपार आईडी एवं यू-डायस डाटा फीडिंग का कार्य पूरा किया जाएगा। साथ ही, खंड शिक्षा अधिकारी 20-20 विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे। आदेश का पालन न करने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।


बहराइच: शिक्षण कार्य स्थगित, केवल अपार आईडी सृजन पर जोर

Bahraich: बहराइच जिले में 2 फरवरी को शिक्षण कार्य पूरी तरह से स्थगित रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देशानुसार, विद्यालय तो खुलेंगे लेकिन केवल अपार आईडी सृजन के लिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


कानपुर देहात: प्रगति न्यून रहने पर विशेष निर्देश

Kanpur Dehat: कानपुर देहात जिले में जिन विद्यालयों में अपार आईडी सृजन की प्रगति न्यून है, उन्हें 2 फरवरी 2025 (रविवार) को भी खोला जाएगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के अनुसार, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों और बीआरसी कार्यालयों को यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों के अवलोकन के लिए पूर्वनिर्धारित समय पर रिपोर्ट भी मांगी गई है


सोनभद्र: 25% से कम आईडी सृजन पर रुकेगा वेतन

Sonbhadra: सोनभद्र जिले में अपार आईडी सृजन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी विद्यालय में अपार आईडी सृजन की दर 25% से कम रही, तो वहां के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र एवं अंशकालिक अनुदेशकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका जाएगा2 फरवरी को सभी विद्यालय खोलने का आदेश दिया गया है, और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: Happy Basant Panchami 2025: इस बसंत पंचमी पर भेजें अपने करीबियों को दिल से शुभकामनाएं और संदेश


बुलंदशहर: 2 और 3 फरवरी को "मेगा अपार दिवस"

Bulandshahr: बुलंदशहर जिले में 2 और 3 फरवरी 2025 को "मेगा अपार दिवस" के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय के अनुसार, इन दो दिनों तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा और अपार आईडी सृजन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा

ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी कब है, 2 या 3 फरवरी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ये भी पढ़ें: जिले में 2 फरवरी को खुलेंगे विद्यालय, छात्रों की अपार आईडी बनाने का निर्देश

उत्तर प्रदेश के मेरठ, भदोही, बहराइच, कानपुर देहात, सोनभद्र और बुलंदशहर सहित कई जिलों में 2 फरवरी 2025 (रविवार) को विद्यालय खुले रहेंगे। छात्रों की अपार आईडी सृजन को प्राथमिकता दी जा रही है, और इसे भारत सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल किया गया है। आदेशों का पालन न करने पर अधिकारियों एवं शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post