शिक्षा मित्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मानसिक रूप से परेशान थी



Vanars: दुबेपुर क्षेत्र के डुबकियां बाजार निवासी राम मूरत यादव के मकान में किराए पर रहने वाली शिक्षा मित्र संगीता चौधरी (45) ने सोमवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संगीता, गाजीपुर जिले के सैदपुर खोजपुर में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत थीं और डुबकियां में अकेले किराए के मकान में रहती थीं।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र के लापता होने का मामला हत्या के संदिग्ध में बदला, नर कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने दर्ज की हत्या की रिपोर्ट 

पारिवारिक कलह बनी वजह

संगीता के तीन बच्चे हैं—पवन (22), सुहानी (18) और गगन (14)। बताया जा रहा है कि उनका पति शराब का आदी था और आए दिन विवाद करता था, जिससे वह मानसिक तनाव में थीं।

घटना की सूचना उपेंद्र यादव ने पुलिस को दी, जिन्होंने संगीता को किराए का मकान दिलाने में मदद की थी। पुलिस और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें: महिला शिक्षामित्र ने आर्थिक तंगी के चलते की आत्महत्या 

सुसाइड नोट में लिखी आखिरी बात

मौके से बरामद सुसाइड नोट में संगीता ने लिखा कि वह लंबे समय से मानसिक अवसाद में थीं और किसी को भी अपनी मौत का दोषी न ठहराने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से उपेंद्र यादव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी सहायता को गलत न समझा जाए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संगीता के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post