स्कूल बना बेडरूम: कक्षा में गद्दा-बिस्तर, सोते मिले 3 शिक्षक, बीएसए ने किया निलंबित



Varanasi: बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अरविंद कुमार पाठक ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पुआरी खुर्द का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। सहायक अध्यापक संजय कुमार, संतोष कुमार मिश्र और गिरीश प्रसाद कक्षा में सोते पाए गए। कक्ष में गद्दा और फोल्डिंग बिस्तर भी मिला। इस लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करते हुए बीएसए ने तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।

अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस

निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि विद्यालय में तैनात 13 शिक्षकों में से केवल 7 उपस्थित थे। दो महिला शिक्षिकाएं अवकाश पर थीं, जबकि तीन शिक्षक हस्ताक्षर कर गायब हो गए थे। बीएसए ने इन अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें: प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे BSA, बच्चों की शिकायत पर भड़के; शिक्षक पर हुई कड़ी कार्रवाई

पुस्तकें भी मिलीं अनुपयोगी

निरीक्षण के दौरान बच्चों को वितरित की जाने वाली पुस्तकें भी बिना बंटे रखी मिलीं। बीएसए ने इस पर नाराजगी जताई और तत्काल पुस्तकों के वितरण का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें: छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

खंड शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पिंडरा को निर्देश दिया कि विद्यालय में अनुशासन सुनिश्चित किया जाए और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने साफ किया कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post