लखनऊ: प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 51 हजार से अधिक टैबलेट खरीदी जाएंगी। इस खरीदारी पर होने वाला अतिरिक्त खर्च 14.68 करोड़ रुपये बेसिक शिक्षा विभाग वहन करेगा। इस प्रस्ताव को बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।
ये भी पढ़ें: यूपी में इन शिक्षकों की रोक दी गई सैलरी, लखनऊ-मैनपुरी व बहराइच सहित कई जिलों में सख्ती
पिछले साल से प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय स्कूलों में टैबलेट वितरण की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत 2.90 लाख टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। हालांकि, कुछ विद्यालयों में अब तक निर्धारित संख्या में टैबलेट नहीं पहुंचे हैं। इन विद्यालयों के लिए अब 51,667 अतिरिक्त टैबलेट खरीदी जाएंगी। यह खर्च केंद्र सरकार के बजट में निर्धारित राशि से अधिक होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग के अपने बजट से पूरा किया जाएगा।