आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा, 16 से 20 हजार मिलेगा: योगी



लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की है। अब इन कर्मचारियों को हर महीने 16 से 20 हजार रुपये का निश्चित मानदेय मिलेगा। इससे पहले उनके वेतन की कोई न्यूनतम सीमा तय नहीं थी। सरकार के इस फैसले से लगभग 1.99 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।

बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री ने विधानभवन के तिलक हाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि लखनऊ में एक नया निगम बनाया जाएगा, जो आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा संबंधी मामलों की निगरानी करेगा।

उत्तर प्रदेश बजट 2025-26 का PDF डाउनलोड करें

सरकार का कहना है कि इससे कर्मचारियों के शोषण पर रोक लगेगी और आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी। इस उद्देश्य के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम नाम की एक गैर-लाभकारी संस्था भी गठित की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post