पटना: बिहार सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील (मध्याह्न भोजन योजना) के मेन्यू में बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार, अब सप्ताह में सिर्फ एक दिन, शनिवार को खिचड़ी परोसी जाएगी। इसके अलावा, सोमवार और गुरुवार के मेन्यू में भी बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नया मेन्यू तैयार कर लिया है, जो 15 फरवरी से लागू होगा।
ये भी पढ़ें: 10 जिलों में मिड डे मिल से मुक्त हुए हेडमास्टर, जानें किसे मिली जिम्मेदारी
डीईओ को जारी हुआ निर्देश
मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को पत्र जारी कर दिया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि बच्चों को बेहतर गुणवत्ता और पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें: विद्यालय अवधि में बालू ढोते पकड़े गए प्रधानाध्यापक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मिड डे मील के नए मेन्यू में क्या बदला?
- अब सप्ताह में सिर्फ शनिवार को खिचड़ी दी जाएगी, जिसमें हरी सब्जी और आलू का चोखा शामिल होगा।
- बुधवार को खिचड़ी की जगह चावल और लाल चने की सब्जी परोसी जाएगी, जिसमें थोड़ी मात्रा में आलू भी होगा।
- शुक्रवार को पुलाव और छोले की जगह चावल और लाल चने की सब्जी दी जाएगी। इसके साथ ही अंडा या मौसमी फल भी मिलेगा।
- मंगलवार को जीरा चावल की जगह चावल और सोयाबीन-आलू की सब्जी परोसी जाएगी।
- सोमवार और गुरुवार के दिन चावल, दाल और सब्जी के मेन्यू में भी बदलाव किया गया है।
बदलाव की वजह
शिक्षा विभाग के अनुसार, यह बदलाव बच्चों की पसंद और पोषण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। लंबे समय से मिड डे मील मेन्यू को अपडेट करने की योजना चल रही थी, ताकि बच्चों को अधिक पौष्टिक और पसंदीदा भोजन दिया जा सके।
15 फरवरी से लागू होने वाले इस नए मेन्यू से सरकारी स्कूलों के करीब डेढ़ करोड़ बच्चों को फायदा मिलेगा।