Lucknow: स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने विधानसभा में कहा था कि राज्य सरकार ने आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। जल्द इसमें एक हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। उन्हें जीवन बीमा की सुविधा भी दी जा रही है।
मंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने 2014 में आशा वर्कर्स को कोई वेतन या मानदेय नहीं देने का शासनादेश जारी किया था। जबकि भाजपा सरकार ने उनके समर्थन में कदम उठाए। सदन में सपा सदस्यों इंजीनियर सचिन यादव उर्फ जखई और रागिनी सोनकर ने आशा वर्कर्स के मानदेय को लेकर सवाल किया था। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह केंद्र सरकार की योजना है, जिसमें स्वैच्छिक सेवा के तहत आशा वर्कर्स को मानदेय दिया जाता है। हर आशा वर्कर को 6 से 11 हजार रुपये महीने तक की आमदनी हो रही है।
आशा वर्कर को मिले 18 हजार मानदेय और ये सुविधाएं, देखें विधानसभा का वीडियो
Tags:
Uttar Pradesh