सुपौल: मरौना प्रखंड के प्राइमरी स्कूल मुसहरी टोला बेलही में कार्यरत शिक्षिका रूबी कुमारी को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षिका ने 2015 में स्कूल में योगदान दिया था, लेकिन अब जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने सीटेट का जाली प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर नौकरी प्राप्त की थी।
मरौना के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) रामप्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि शिक्षिका के खिलाफ रिकवरी सहित अन्य कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में नियोजन इकाई से वार्ता कर कार्रवाई को अंतिम रूप दिया गया है। सोमवार को नियोजन इकाई की बैठक में शिक्षिका को औपचारिक रूप से बर्खास्त करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बीईओ ने बताया कि जाली प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने के मामले को लेकर शिक्षिका पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और अब सभी प्रमाण पत्रों की गहन जांच करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
Tags:
Bihar News