Farrukhabad: ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गठवाया में तैनात सहायक अध्यापक शिवकांत शर्मा को शराब पीकर स्कूल आने और बीएलओ ड्यूटी का बहाना बनाकर अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) गौतम प्रसाद ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी नगर को सौंप दी है।
ये भी पढ़ें: विद्यालय निरीक्षण में लापरवाही: डीएम ने सहायक अध्यापिका की सेवा समाप्त, शिक्षामित्र का वेतन अवरुद्ध
बीईओ नवाबगंज ने 30 दिसंबर को विद्यालय का निरीक्षण किया था, जिसमें शिवकांत शर्मा अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति रजिस्टर में बीएलओ ड्यूटी का उल्लेख किया गया था। 2 दिसंबर से 18 दिसंबर तक उनके हस्ताक्षर मौजूद थे, लेकिन अन्य दिनों में बीएलओ लिखा पाया गया।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने जारी किया यूनिफाइड पेंशन स्कीम का गजट, कर्मचारी संगठनों ने बताया बड़ा झटका
जांच के दौरान नोडल बीएलओ जेपी बाबू से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 28 नवंबर से बीएलओ की ओर से कोई कार्य नहीं किया गया। इसके अलावा, शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने की शिकायतें भी थीं। कई बार चेतावनी के बावजूद सुधार न होने पर बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया।
बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि जांच में शिवकांत शर्मा को न केवल शराब पीकर स्कूल आने का दोषी पाया गया, बल्कि अन्य लापरवाहियां भी सामने आईं। मामले की विस्तृत जांच खंड शिक्षाधिकारी नगर को सौंपी गई है।
यह घटना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर जोर देती है। अधिकारियों ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए अनुशासनहीनता के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है।