बिहार के इस जिले में ठंड के कारण 16 जनवरी तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद


सीतामढ़ी: जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 16 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला दंडाधिकारी रिची पांडेय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत यह आदेश जारी किया है।


जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 16 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। हालांकि, कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित किए जा सकते हैं। इसके अलावा, बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित गतिविधियों को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।


यह आदेश 15 जनवरी 2025 से लागू होगा और 16 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। जिला प्रशासन ने यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

जिला दंडाधिकारी ने स्कूल प्रशासन से आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post