कौशांबी: शिक्षामित्र सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 27 दिन से महाकुम्भ की पैदल यात्रा करते हुये भोपाल के समीप स्थित ग्राम- लिधौड़ा, पोस्ट- देहरी, जिला- विदिशा, मध्य प्रदेश के एक ही गाँव के 36 श्रद्धालुओं को लड्डू, जलेबी, चाय का नाश्ता कराने के बाद उन सभी श्रद्धालुओं की इच्छा अनुसार स्वादिस्ट तहरी खिलाकर सभी श्रद्धालुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा के चाचा के लड़के पूर्व प्रधान बिरौंचा श्री कृष्णा प्रसाद मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद में केला और एक-एक अचला ओढ़ाकर उनका स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस काम में सहयोगी के रुप में सीआईएसएफ जय मिश्रा,विष्णु मिश्रा एवं छोटकू मिश्रा ग्राम कैलाशपुर,महिलाघाट जिला कौशाम्बी रहे। इन सभी को श्रद्धालुओं का स्वागत करके जहाँ आनंद की अनुभूति हुयी वही पर एक नेक काम करके अपने धर्म का पालन भी किया।
Tags:
UP Shikshamitra News