उत्तर प्रदेश: प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच शीतकालीन अवकाश समाप्त हो रहा है। इसी बीच कुछ जिलों में जहां अवकाश को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है वहीं कुछ जिलों मे विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। आईए जानते हैं कि खबर लिखे जाने तक किन जिलों में शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद 15 जनवरी से स्कूल और कॉलेज खोल दिया जाएंगे।
इन जिलों में 15 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक श्रावस्ती में विद्यालय खुले रहेंगे। वहीं कासगंज में कक्षा 3 से ऊपर के बच्चों के लिए विद्यालय खुले रहेंगे। जौनपुर में भी 15 जनवरी से स्कूल खोल दिए जाएंगे। लखीमपुर खीरी में समय परिवर्तन कर स्कूल 10:30 बजे से 3:00 बजे तक के लिए खोले जाएंगे। गौतम बुध नगर में भी विद्यालय सुबह 9:00 बजे से खुलेंगे। और जिलों की जानकारी मिलते ही यहां अपडेट कर दी जाएगी।