Shrawasti: जनपद में भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने निर्देश दिया है कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, और सभी बोर्ड (आईसीएसई/सीबीएसई) के विद्यालय अब सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक संचालित होंगे।
यह आदेश जिलाधिकारी के निर्देशानुसार और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। आदेश 23 जनवरी 2025 से लागू होगा और अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा।
पढ़ें यूपी की अन्य खबरें - क्लिक करें
विद्यालय प्रबंधनों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह कदम छात्रों के हित में उठाया गया है ताकि ठंड से होने वाली समस्याओं से बचाव किया जा सके।
(रिपोर्ट: श्रावस्ती ब्यूरो)