MrJazsohanisharma

इन दो जिलों में शीतलहर से राहत, स्कूल संचालन का समय बदला


शीतलहर से राहत, विद्यालय संचालित होंगे नियत समय पर

Gorakhpur: भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, जनपद गोरखपुर में 24 और 25 जनवरी 2025 के मध्य शीतलहर की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जिले को येलो एवं ग्रीन जोन में रखा गया है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने निर्देश दिया है कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं प्राइवेट विद्यालय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे।


जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी तहसील एवं संबंधित विभागों को आदेश के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।


स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संचालन

Mau: जनपद मऊ में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और वर्तमान ठंड व शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा प्री-प्राइमरी से 8वीं तक के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। 

अवकाश सूचना व यूपी की अन्य खबरें - क्लिक करें

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड समेत सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
यह आदेश 24 और 25 जनवरी 2025 के लिए लागू रहेगा। संबंधित अधिकारियों को इस आदेश के कड़ाई से पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post