यूपी में नए साल से पहले पुलिस कप्तानों के तबादले, कई चर्चित आईपीएस अधिकारी शामिल


Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल से ठीक पहले एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए राज्यभर के दर्जनभर पुलिस कप्तानों के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों में कई चर्चित आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें से कुछ को नए पदों पर नियुक्त किया गया है, जबकि कुछ का ट्रांसफर किया गया है।

  • डॉ अजय पाल शर्मा को पुलिस अधीक्षक जौनपुर से प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया।

  • डॉ कौस्तुभ को पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से पुलिस अधीक्षक जौनपुर नियुक्त किया गया।

  • केशव कुमार को पुलिस उपायुक्त लखनऊ से पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर बनाया गया।

  • अपर्णा रजत कौशिक को एसपी कासगंज से एसपी अमेठी नियुक्त किया गया।

  • अंकिता शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कानपुर से पुलिस अधीक्षक कासगंज नियुक्त किया गया।

  • अनूप सिंह, जो पहले एसपी अमेठी थे, अब पीएसी लखनऊ भेजे गए हैं।

  • विक्रांत वीर को बलिया एसपी से देवरिया एसपी बनाया गया है।

  • ओमवीर सिंह को डीसीपी पश्चिम लखनऊ से एसपी बलिया बनाया गया है।

  • रामनारायण सिंह को डीसीपी लखनऊ से एसपी बहराइच नियुक्त किया गया।

  • चिरंजीवी नाथ सिंह को एडिशनल एसपी बाराबंकी से पुलिस अधीक्षक हाथरस नियुक्त किया गया है।

कई पुलिस अधिकारी विवादों में थे शामिल

इन तबादलों के बीच कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विवाद भी सामने आए थे। प्राची सिंह, जो एसपी सिद्धार्थनगर थीं, उनके खिलाफ लगभग एक सप्ताह तक धरने पर बैठे रहे थे। इसके बाद उन्हें पीएसी लखनऊ भेजा गया। वृंदा शुक्ला, एसपी बहराइच, जिनके कार्यकाल के दौरान बहराइच में हुई हिंसा को लेकर सवाल उठाए गए थे, उन्हें महिला एवं बाल विकास सुरक्षा संगठन लखनऊ भेजा गया। अनूप सिंह, एसपी अमेठी, जो विधायक से पंगा लेने के कारण विवादों में थे, को भी स्थानांतरित कर दिया गया है।

प्रमोशन और नए पदों की नियुक्तियां

कुछ अधिकारियों को प्रमोशन भी दिया गया है। चिरंजीवी नाथ सिंह को आईपीएस का दर्जा मिला है, जबकि संपल शर्मा को एसपी देवरिया से डीसीपी लखनऊ नियुक्त किया गया है।

इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बीच यूपी पुलिस के कार्यक्षेत्र में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा, जो कि राज्य की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों को प्रभावित कर सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post