अपार कार्ड बनाने में लापरवाही पर दो हजार शिक्षकों का वेतन रोका


आरा: भोजपुर जिले में स्कूली छात्र-छात्राओं के अपार कार्ड बनाने में लापरवाही सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मामले में 861 सरकारी और निजी स्कूलों के लगभग तीन हजार प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।

E Shiksha Kosh App Latest Version: ई शिक्षा कोष ऐप लेटेस्ट वर्जन ऐसे डाउनलोड करें 

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 480 सरकारी स्कूलों में अपार कार्ड बनाने की प्रगति मात्र 10 प्रतिशत रही है। इससे नाराज विभाग ने इन स्कूलों के दो हजार प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। वहीं, अन्य स्कूलों के लगभग एक हजार शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का भी आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 3 हजार BPSC शिक्षकों का मंगाया गया अंक पत्र, नौकरी पर मंडराने लगा खतरा; नए पत्र से मचा हड़कंप 

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अपार कार्ड बनाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस प्रक्रिया में कोताही से छात्रों को परेशानी हो रही है और उनका शैक्षणिक रिकॉर्ड प्रभावित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों को जमा करना होगा 10 साल का सैलरी स्टेटमेंट, विभाग के नए निर्देश जारी 

इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि अपार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें और लापरवाही न बरतें। मामले की निगरानी के लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post