स्कूल से हाजिरी बनाकर दो शिक्षक गायब, बीडीओ के पूछने पर बताया अलग-अलग कारण


पिपरासी। शिक्षा विभाग के सख्त निर्देशों के बावजूद प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की लापरवाही जारी है। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय नया टोला भैंसिया का औचक निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ ओम राजपूत ने शिक्षकों की गैरहाजिरी पर गंभीर सवाल उठाए।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पाया कि प्रधान शिक्षक कृष्णचंद्र निषाद और सहायक शिक्षक पारस सिंह हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब थे। जब उपस्थित शिक्षकों से दोनों के बारे में पूछा गया तो अलग-अलग कारण बताए गए। प्रधान शिक्षक को संकुल और सहायक शिक्षक को बीआरसी पर बताया गया, लेकिन उनकी उपस्थिति से संबंधित कोई जानकारी हाजिरी पंजी में दर्ज नहीं थी।
बीडीओ ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों शिक्षकों की हाजिरी काट दी और उनसे स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश जिला शिक्षा अधिकारी से की जाएगी।

लोगों में नाराजगी

स्थानीय लोगों ने भी शिक्षकों की इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के समय में बीआरसी जाने पर रोक के बावजूद शिक्षक वहां का चक्कर लगा रहे हैं। कई लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि ऐसे शिक्षक हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं और शाम को वापस आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर लेते हैं।

प्रशासन की सख्ती जरूरी

बीडीओ ओम राजपूत ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति हो और बच्चों की पढ़ाई में बाधा न आए। उन्होंने शिक्षा विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने की बात कही।
शिक्षा विभाग द्वारा इस मामले में कठोर कार्रवाई की उम्मीद है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियों पर रोक लगाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post