सुपौल जिले के सदर प्रखंड स्थित तेलवा पंचायत के मध्य विद्यालय सितुहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विद्यालय के शिक्षक सुधांशु शेखर पाठक पर कार्यकाल के दौरान अनुचित आचरण के आरोप लगे हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है।
वीडियो और फोटो में नशे की हालत में नजर आए
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि व्हाट्सएप पर प्राप्त एक वीडियो और फोटो में सुधांशु शेखर पाठक विद्यालय परिसर के बाहर नशे की हालत में दिखाई दिए। वीडियो में वे अनुचित भाषा का प्रयोग करते नजर आए, जो आदर्श शिक्षक आचरण के खिलाफ है। यह बिहार सरकार के मध निषेध कानून का उल्लंघन भी माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: शिक्षक-शिक्षिका को एकांत कक्षों और छत पर आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप, ग्रामीणों ने दी जानकारी
कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
शिक्षक के अनुचित आचरण की पुष्टि के लिए वीडियो क्लिप और फोटो को पत्र के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी (सदर प्रखंड) को भेजा गया है। शिक्षा सेवा शर्त एवं स्थानांतरण नियमावली 2020 के तहत संबंधित धाराओं के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
एक सप्ताह में मांगा प्रतिवेदन
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, प्रखंड नियोजन इकाई (सदर प्रखंड) को निर्देश दिया है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन सौंपें।
ये भी पढ़ें: इंचार्ज अध्यापक करता है गंदी हरकत और अश्लील बातें, दो महिला शिक्षिकाएं पहुंची महिला आयोग
नियमों का उल्लंघन
शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार, विद्यालय अवधि में शिक्षक का परिसर से बाहर रहना और नशे की हालत में होना सेवा शर्तों का उल्लंघन है। यह न केवल छात्रों बल्कि पूरे समाज के प्रति शिक्षक की जिम्मेदारियों के विपरीत है।