शिक्षिका पर बिना अनुमति विदेश यात्रा का आरोप, जांच और कार्रवाई की मांग


Bareilly: जिले के प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका द्वारा बिना विभागीय अनुमति के विदेश यात्रा पर जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विकास क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद के एक विद्यालय की शिक्षिका के खिलाफ शिकायत की गई है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि शिक्षिका ने विभाग को गुमराह करते हुए दो जून 2023 से नौ जून 2023 तक कनाडा की यात्रा की।


शिकायतकर्ता ने बीएसए कार्यालय से मांग की है कि शिक्षिका की आठ दिनों की लोकेशन और पासपोर्ट की जांच कराई जाए। साथ ही, यह भी अनुरोध किया गया है कि इस प्रकरण की जांच आलमपुर जाफराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी से न कराई जाए, ताकि निष्पक्षता बनी रहे।


बीएसए ने दिए जांच के निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। शिक्षिका के विदेश यात्रा पर जाने और बिना अनुमति के विभागीय नियमों का उल्लंघन करने की पुष्टि होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हलचल मची हुई है। वहीं, शिक्षिका से संबंधित दस्तावेजों और पासपोर्ट की जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post