फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाली दो शिक्षिकाएं निलंबित, एसटीएफ की जांच में फर्जीवाड़ा आया सामने


Ambedkarnagar: परिषदीय विद्यालयों में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करने के आरोप में दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया था।

एसटीएफ, लखनऊ द्वारा प्रदेशभर में शिक्षक भर्ती अनियमितताओं की जांच की जा रही है। जांच के दौरान पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय गौरा की प्रधानाध्यापिका मांधाता और प्राथमिक विद्यालय बरौरा की सहायक अध्यापिका सरोज लता ने बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल की थी। दोनों शिक्षिकाओं ने अपनी डिग्री दून इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रायपुर, छत्तीसगढ़ से प्राप्त बताई, लेकिन यह संस्थान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से पंजीकृत नहीं है और डिग्री जारी करने का अधिकार नहीं रखता।

जांच प्रक्रिया और कार्रवाई

खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज संतोष पांडेय को प्रधानाध्यापिका मांधाता की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सहायक अध्यापिका सरोज लता की जांच खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर मीनाक्षी सिंह को सौंपी गई है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षिकाओं को अपनी उपस्थिति ब्लॉक संसाधन केंद्र, अकबरपुर में दर्ज करानी होगी।

शिकायत पर रीडर का तबादला

डीएम ने जलालपुर तहसील में शिकायत मिलने पर एसडीएम न्यायिक जलालपुर के रीडर और उर्दू अनुवादक रामबली का तबादला भीटी तहसील कर दिया है। शिकायत थी कि रीडर द्वारा लापरवाही और मनमानी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post