शिक्षामित्र की पत्नी को मिली 30 लाख की मदद


Basti: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दौरान ड्यूटी कर रहे प्राथमिक विद्यालय बांकेचोर, ब्लॉक रामनगर के शिक्षामित्र अशोक कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। अब चुनाव आयोग द्वारा स्वीकृत 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि उनके परिवार को प्रदान कर दी गई है।

एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि मृतक शिक्षामित्र की पत्नी ऊषा देवी को प्रदान की गई है। ऊषा देवी पिरैला गरीब सोनहा, भानपुर की निवासी हैं।



अशोक कुमार की मृत्यु के बाद उनके परिवार पर आर्थिक संकट का भार बढ़ गया था। सरकार द्वारा अनुग्रह राशि के भुगतान से परिवार को बड़ी राहत मिली है। प्रशासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर परिवार को सहायता पहुंचाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post