MrJazsohanisharma

छह दिसंबर को हो अवकाश घोषित, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर छह दिसंबर को अवकाश घोषित करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने अपने पत्र में कहा है कि गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस, जो परिषदीय विद्यालयों की छुट्टियों की सूची में 24 नवंबर (रविवार) के रूप में दर्ज है, असल में सिख कैलेंडर के अनुसार 06 दिसंबर (शुक्रवार) को है।

अनिल कुमार यादव ने बताया कि पंजाब और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर छह दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी यह अवकाश घोषित किया जाना चाहिए, ताकि सिख समुदाय के साथ न्याय हो सके और यह दिवस उचित सम्मान के साथ मनाया जा सके।

संघ ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है। शिक्षक संघ का कहना है कि धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के ऐसे दिवसों को सही तारीख पर मान्यता देकर समाज में सामूहिक एकता और सम्मान की भावना को बढ़ावा देना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post