शिक्षामित्र के घर में दिनदहाड़े चोरी, जेवर और नकदी लेकर फरार हुए चोर


भवानीगंज थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में एक महिला शिक्षामित्र के घर में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर का जंगला तोड़कर नकदी और जेवर चुरा लिए।


पीड़िता सुमन, जो महतिनिया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं, ने बताया कि घटना उस समय हुई जब वह स्कूल में पढ़ाने गई थीं। उनके पति बाहर रहते हैं, और घर पर वह अपने चार बच्चों के साथ रहती हैं।


वारदात का पता तब चला जब उनकी छोटी बेटियां नव्या और कृष्णा स्कूल से घर लौटीं। ताला खोलने के बाद जब वे पीछे आंगन में हाथ-पैर धोने गईं तो देखा कि जंगला उखाड़कर नीचे रखा हुआ था। घर के अंदर जाने पर अलमारी खुली हुई और बक्से का ताला टूटा हुआ मिला।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। थाना अध्यक्ष रामदेव ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post