इलाहाबाद हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश शुरू, जानें कामकाज कब से होगा शुरू


इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार, 23 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। हाईकोर्ट के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, अब कोर्ट का कामकाज 2 जनवरी 2024 से फिर से शुरू होगा। वर्ष 2024 के लिए अदालती कार्यवाही शुक्रवार, 22 दिसंबर को ही पूरी कर ली गई। 

केवल कार्यालयी कामकाज शनिवार तक

शनिवार, 23 दिसंबर को कोर्ट में केवल कार्यालय से जुड़े कामकाज किए जाएंगे। इसके बाद रविवार, 24 दिसंबर से हाईकोर्ट पूरी तरह बंद रहेगा।

फोटो आइडेंटिटी सेंटर 24 दिसंबर तक खुला

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा संचालित फोटो आइडेंटिटी सेंटर 24 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस दौरान वादकारी अपने मुकदमों के लिए फोटो खिंचवा सकेंगे। बार एसोसिएशन के प्रेस सचिव पुनीत शुक्ला ने जानकारी दी कि यह सेंटर 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बंद रहेगा।

नए वर्ष में कामकाज की तैयारी

हाईकोर्ट में नए वर्ष के पहले दिन 2 जनवरी 2024 को कामकाज सामान्य रूप से शुरू होगा। इस दौरान अवकाश के दौरान लंबित मामलों पर तेजी से काम किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post