शिवहर: जिले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब होने के मामले में पंचायत शिक्षक को निलंबित कर दिया। वहीं, विद्यालय के निरीक्षण में लापरवाही बरतने को लेकर प्रखंड साधनसेवी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
पंचायत शिक्षक अवधेश कुमार का निलंबन
अपर मुख्य सचिव ने पुरनहिया प्रखंड के बभिराजपुर बैरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी के शिक्षक अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय पुरनहिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय काशोपुर निर्धारित किया गया है। शिक्षक ने ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कर स्कूल से गायब रहकर अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं किया।
ये भी पढ़ें: Bihar Teacher: सक्षमता पास विशिष्ट शिक्षक 1-7 जनवरी तक करेंगे स्कूल ज्वाइन, सैलरी से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी
प्रखंड साधनसेवी मो. हबीबुल्लाह पर कार्रवाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणी त्रिपाठी ने बताया कि मो. हबीबुल्लाह को दिसम्बर महीने में अभिराजपुर बैरिया पंचायत के विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने विभागीय निर्देशों की अवहेलना करते हुए निरीक्षण में लापरवाही बरती। निरीक्षण प्रतिवेदन में कोई प्रतिकूल टिप्पणी न करने और वरीय अधिकारियों को सूचित न करने के कारण उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के तहत उन्हें बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियावली 2020 के तहत दोषी पाया गया।
ये भी पढ़ें: BPSC HM/HT पर बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
टीचर्स क्लब का डीईओ से मिलना
दरभंगा में राघवेन्द्र शर्मा बनाम राज्य सरकार मामले में न्यायिक आदेश और विभागीय निर्देशों के अनुपालन को लेकर प्राथमिक शिक्षकों के संगठन टीचर्स क्लब का प्रतिनिधिमंडल नए डीईओ केएन सदा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक समस्याओं, खासकर राघवेन्द्र शर्मा केस पर विस्तृत चर्चा की और जल्द समाधान का आश्वासन प्राप्त किया। डीईओ ने इस मामले में सकारात्मक रुख दिखाने का वादा किया।
टीचर्स क्लब के संयोजक सतीश चंद्र प्रसाद ने बताया कि डीईओ ने शिक्षकों के समस्याओं को हल करने में संकल्प दिखाया है।