CM योगी से मिले जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश त्यागी; OPS, स्थानांतरण सहित 18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा


Gorakhpur: उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने आज गोरखधाम पीठ, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

योगेश त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान शिक्षक संघ ने 18 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा, जिसे उन्होंने तुरंत प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा को मार्क कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

मांग पत्र में शिक्षकों की वेतन विसंगतियों, प्रोन्नति, स्थानांतरण, सेवा शर्तों में सुधार और अन्य बुनियादी मुद्दों को प्राथमिकता से शामिल किया गया है। योगेश त्यागी ने मुख्यमंत्री द्वारा समय देने और सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

इस महत्वपूर्ण मुलाकात में गोरखपुर मंडल महामंत्री अखिलेश मिश्र और श्री त्यागी के भतीजे विनीत शुक्ल भी उपस्थित रहे। शिक्षक संघ ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री की पहल से बेसिक शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post