Rajasthan Panchayat Shikshak Vidyalaya Sahayak News, Jaipur: पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर 6 दिसंबर को शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालने का ऐलान किया है। संघ के नेता नरेंद्र चौधरी, रामजीत पटेल और प्रवीण जसरापुर तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनका नारा है, "अबकी बार 20 हजार पार।"
संघ के नेता नरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया है कि सरकार पिछले 17 वर्षों से स्थायीकरण के वादे पर वादाखिलाफी कर रही है। उन्होंने इस बार जनाक्रोश सभा आयोजित करने की घोषणा की है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के गांव-गांव और ढाणियों से करीब 20 हजार पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक जयपुर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
संघ के नेताओं ने कहा कि इस बार वे किसी भी हाल में सरकार की "मीठी गोली" स्वीकार नहीं करेंगे। रामजीत पटेल और प्रवीण जसरापुर ने कहा कि सरकार को मजबूर करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है ताकि उनकी स्थायीकरण की मांग पूरी हो सके।
महापड़ाव की तैयारियों को लेकर संघ ने पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है और ग्रामीण स्तर पर बड़ी संख्या में शिक्षक और सहायक इस आंदोलन में भाग लेने के लिए तैयार हैं। यह देखना होगा कि सरकार इस जनाक्रोश को लेकर क्या रुख अपनाती है।