पटना: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार 'पप्पू' ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले प्रधान शिक्षकों के वेतन और भत्ते निर्धारण की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, लेकिन उनके वेतन और भत्ते अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली-2024 की कंडिका-9 में यह उल्लेख किया गया है कि प्रधान शिक्षक के वेतन और भत्ते का निर्धारण वित्त विभाग के परामर्श से किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस अस्पष्टता को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि इससे प्रधान शिक्षक परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई 2006 को नियुक्त स्थानीय निकाय के बेसिक शिक्षकों का मौजूदा मूल वेतन ₹31,340 प्रति माह है, जबकि समस्थानिक स्नातक ग्रेड का मूल वेतन ₹33,120 प्रति माह है। ऐसे में यदि प्रधान शिक्षकों का वेतन इनसे कम रखा गया, तो कई शिक्षक इस पद पर नियुक्ति से इंकार कर सकते हैं।
शिक्षक संघ ने मांग की है कि प्रधान शिक्षकों का न्यूनतम मूल वेतन ₹40,000 प्रतिमाह निर्धारित किया जाए और उन्हें राज्यकर्मी के सभी भत्ते प्रदान किए जाएं। संघ का मानना है कि यह कदम न केवल शिक्षकों की संतुष्टि बढ़ाएगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया है।