पुरानी पेंशन बहाली की विपक्ष ने उठाई मांग, सरकार का आया बड़ा बयान


Lucknow: विधान परिषद में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने का मुद्दा एक बार फिर गरमाया। समाजवादी पार्टी (सपा) और शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सदन में इस महत्वपूर्ण विषय को जोर-शोर से उठाया।

प्रश्नकाल के दौरान सपा के डॉ. मान सिंह यादव ने पुरानी पेंशन योजना का सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या न्यू पेंशन स्कीम (NPS) की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की तरह कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का विकल्प दिया जाएगा। 

OPS Vs UPS को लेकर सदन में बवाल! उप मुख्यमंत्री ने कहा दी बड़ी बात, देखें वीडियो 


इस पर राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि फिलहाल प्रदेश में Old Pension Scheme को बहाल करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि नेता सदन ने पेंशन से जुड़े घोटालों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक जांच का कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने इस मामले को नियम 115 के तहत भी उठाया और मांग की कि पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए।

राज्य सरकार के इस रुख से कर्मचारियों में निराशा है, जबकि विपक्ष ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए इस मुद्दे को जनहित का मामला बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post