शिक्षामित्रों के लिए उपचुनाव के बाद होंगे बड़े ऐलान, संगठन है प्रयासरत: शिवकुमार शुक्ला


Utter Pradesh Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों के बीच इन दिनों हलचल बढ़ती जा रही है। शिक्षामित्र संघ और शिक्षामित्रों को अब 25 नवंबर के बाद का इंतजार है, जब उपचुनाव के चलते लगी आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाएगी। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षामित्रों की लंबित समस्याओं का हल निकालने के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे।

मुख्यमंत्री ने दी थी आश्वासन

Shikshamitra Khabar: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुना है। चुनाव से पहले हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि चुनाव संपन्न होने के बाद इन मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ कार्यवाही की जाएगी।

शिवकुमार शुक्ला ने कहा, "चुनाव के बाद हम एक बार फिर सक्रिय होंगे। सभी मंत्रियों और नेताओं से मिलकर अपनी समस्याओं को सामने रखेंगे। सरकार से चर्चा करके शासनादेश जारी करवाने का प्रयास किया जाएगा। हमें विश्वास है कि चुनाव खत्म होते ही हमारी समस्याओं को हल करने की दिशा में ठोस पहल होगी।"

कोर्ट में सुनवाई और प्रशासनिक प्रक्रियाएं

Shikshamitra Latest News: शिक्षामित्रों की समस्याओं से जुड़े कई मुद्दे कोर्ट में भी लंबित हैं। इस पर शिवकुमार शुक्ला का कहना है कि कोर्ट के फैसलों के अनुपालन में सरकार अक्सर विलंब करती है। हालांकि, संघ की ओर से हर स्तर पर पैरवी जारी रहेगी।

शिवकुमार ने कहा, "हमारी बातचीत मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ हो चुकी है। अब 25 नवंबर को आचार संहिता खत्म होने के बाद हम शासन-प्रशासन से संपर्क कर प्रक्रिया को तेज करेंगे। कोर्ट और शासन दोनों ही स्तरों पर हमारे प्रयास जारी रहेंगे।"

आचार संहिता क्या करेगा शिक्षामित्र संघ

Shikshamitra Mandey News: संघ ने संकेत दिए हैं कि आचार संहिता खत्म होने के तुरंत बाद संगठन पुनः सक्रिय मोड में आ जाएगा। शिक्षामित्रों के पक्ष में शासनादेश जारी करवाने के लिए पूरे प्रदेश में पैरवी तेज की जाएगी।

शिक्षामित्र संघ और पदाधिकारी सरकार से आशा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया आश्वासन इस बार फलीभूत होगा। शिक्षामित्रों को उम्मीद है कि लंबे समय से चल रही उनकी समस्याओं का समाधान निकलेगा और उनका भविष्य सुरक्षित होगा।

25 नवंबर के बाद शिक्षामित्रों के लिए क्या नई राहें खुलेंगी, यह देखने वाली बात होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post