उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छठ पर्व के अवसर पर 7 नवंबर को छुट्टी के लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं। पहले से 7 नवंबर को घोषित छुट्टी के बाद अब 8 नवंबर को भी कुछ जिलों के विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़ें: छठ पर्व पर इस जिले में 8 नवंबर को भी अवकाश घोषित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर, डॉ. राम जियावन मौर्य द्वारा जारी एक पत्र में बताया गया है कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में 7 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया था।
हालांकि, इसके साथ ही 8 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिसे सामान्य प्रशासन (जिलाधिकारी महोदय) द्वारा वर्ष 2024 के अवकाश तालिका में शामिल किया गया था।
इसके मद्देनज़र, आदेश में सभी परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों,
राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, और मान्यता प्राप्त विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में 8 नवंबर को छठ पर्व के समापन के अवसर पर भी अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।