Amethi: परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक व्यवस्था की असलियत परखने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी (डीएम) निशा अनंत ने अचानक प्राथमिक विद्यालय भोए का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों से पढ़ाई-लिखाई का स्तर जानने के लिए सवाल-जवाब किए। बच्चों से किताब पढ़वाई और उनकी शैक्षिक क्षमता का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान कई बच्चे डीएम के पूछे सवालों के जवाब देने में असमर्थ रहे। बच्चों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक न होने पर डीएम ने शिक्षकों को सुधार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बच्चों से दोपहर के भोजन की भी जानकारी ली, जिसमें बच्चों ने बताया कि उन्हें खाने में तहरी मिली थी।
डीएम निशा अनंत ने कक्षाओं की खिड़कियों में जाली लगवाने का निर्देश भी दिया ताकि बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की बाधा न हो। निरीक्षण के दौरान प्रसाधन भवन में पानी की आपूर्ति न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस पर एक शिक्षक ने बताया कि मोटर खराब होने के कारण पानी नहीं आ रहा है।
डीएम ने तुरंत मोटर की मरम्मत करवाने और जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण के बारे में बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूल में पाई गईं कमियों को दूर करने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।