अलीगढ़ बीएसए नहीं लगा पाए भिन्न का हिसाब, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो


Aligarh: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. राकेश कुमार सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है उनका एक वीडियो, जिसमें वह भिन्न जोड़ने में गलती करते हुए नजर आए। वायरल वीडियो में डॉ. सिंह ने 1/3 और 2/4 को जोड़कर पूरा एक बताया, जबकि गणित के अनुसार यह जोड़ 5/6 होता है।
यह मामला 27 नवंबर को कक्षा एक से तीन तक आयोजित निपुण मूल्यांकन परीक्षा (एनईटी) के बाद का है। बीएसए ने 28 नवंबर को कक्षा चार से आठ की परीक्षा के लिए शिक्षकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से एक वीडियो संदेश जारी किया। दो मिनट 42 सेकेंड के इस वीडियो में उन्होंने परीक्षा की सफलता का जिक्र करते हुए कहा, "हमने 1/3 हिस्से की लड़ाई लड़ी है और 2/4 की लड़ाई आज लड़ी जानी है।" 
लेकिन जब उन्होंने 1/3 और 2/4 को जोड़ा, तो इसे गलत तरीके से पूरा एक बताया।

गणित के अनुसार, 1/3 और 2/4 का जोड़ 5/6 होता है, न कि पूरा एक। सोशल मीडिया पर यह गलती तेजी से वायरल हो गई और शिक्षा जगत में चर्चा का कारण बन गई।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने इसे मानवीय भूल बताया। उन्होंने कहा, "वीडियो बनाते समय जुबान लड़खड़ा गई थी। यह मेरी गलती है और मैं इसे स्वीकार करता हूं।"
हालांकि, इस घटना ने शिक्षा अधिकारियों के गणित ज्ञान पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को बुनियादी गणित का ज्ञान होना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों ने इसे छोटी गलती बताते हुए इसे बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत न करने की बात कही है।
यह वीडियो शिक्षा के प्रति जागरूकता के बजाय विभाग की छवि को धूमिल करने का कारण बन गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post