UP Shikshamitra News: शिक्षामित्र संघ के नेताओं ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिक्षा मंत्री के साथ बैठक कर अपनी समस्याओं को सामने रखा। इस बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला और महामंत्री सुशील यादव ने मुख्यमंत्री से शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा की। बैठक के बाद शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Shikshamitra Samachar: शिक्षामित्र संघ ने कहा कि उपचुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता के कारण फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि उपचुनाव के बाद समस्याओं का समाधान शुरू किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उपचुनाव के बाद शिक्षामित्रों की समस्याओं पर कार्रवाई की जाएगी।
Shikshamitra Latest News: प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस आश्वासन से शिक्षामित्रों को भरोसा है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा। उन्होंने शिक्षामित्रों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही संगठन की ओर से प्रयास किए जाएंगे और सरकार से मुलाकात कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए जाएंगे।
शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला का कहना है कि प्रदेश में बिना मुख्यमंत्री की मंजूरी के किसी भी अधिकारी या मंत्री द्वारा इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया जा सकता। मुख्यमंत्री से प्राप्त आश्वासन के बाद अब शिक्षामित्रों को उम्मीद है कि चुनाव के बाद प्रक्रिया प्रारंभ होगी और उनके मुद्दों का स्थायी समाधान निकल सकेगा।