Utter Pradesh, Gonda News: गोंडा जिले के मनकापुर क्षेत्र स्थित एक परिषदीय विद्यालय में कार्यरत दो महिला शिक्षिकाओं ने अपने इंचार्ज अध्यापक पर अश्लील हरकतें करने, गंदी बातें करने और 'बैड टच' करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित शिक्षिकाओं, रेनू वर्मा और प्रियंका गुप्ता ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षिकाओं का आरोप है कि आरोपी अध्यापक अरविंद कुमार ने उन्हें धमकाया है कि अगर उन्होंने शिकायत की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लिया
राज्य महिला आयोग की सदस्य रितु शाही ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। पीड़ित शिक्षिकाओं की शिकायत सुनते समय एक शिक्षिका को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी भी दी, जिसकी जानकारी महिला आयोग सदस्य ने पुलिस को दी।
उन्होंने एसटीएफ लखनऊ से भी संपर्क कर पीड़ितों को सुरक्षा देने का आग्रह किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बीएसए ने की मामले की प्रारंभिक जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी छपिया गीतांजलि और मनकापुर के अंजनी सिंह ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। पीड़ित शिक्षिकाओं ने जांच के दौरान आरोप दोहराते हुए बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक अश्लील हरकतें करते हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
हालांकि, शिक्षिकाओं ने यह भी कहा कि उनके आरोपों पर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया और केवल उनकी उपस्थिति का रिकॉर्ड देखा गया।
आगे की कार्रवाई की चेतावनी
पीड़ित शिक्षिकाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले को उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगी। फिलहाल, जांच अधिकारी अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपेंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।