उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छठ पर्व के उपलक्ष्य में 7 नवंबर को पहले से ही अवकाश घोषित था, लेकिन मऊ जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने इसे बढ़ाते हुए दो दिन की छुट्टी का अवकाश का आदेश जारी किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय से दिनांक 5 नवंबर 2024 को जारी पत्र में यह कहा गया है कि छठ पर्व के दौरान घाटों पर भीड़ और यातायात प्रबंधन में कठिनाई के चलते बच्चों के आवागमन में समस्या हो सकती है। इस कारण से मऊ जिले के सभी सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के
विद्यालयों को दो दिन यानी 7 और 8 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, इस फैसले से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और उन्हें किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।