Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। कई इलाके रेड जोन में हैं, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1000 के ऊपर दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे इलाकों में सांस लेना सिगरेट पीने जैसा है।
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके
शाम 4:30 बजे तक दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में AQI 1063 दर्ज किया गया, जो सबसे ज्यादा था। इसके अलावा, मुंडका और गुरुग्राम के आर्य नगर में AQI 1023 तक पहुंच गया। अन्य प्रभावित क्षेत्रों में आनंद विहार (956), पंजाबी बाग (911), और जहांगीरपुरी (1003) शामिल हैं।
प्रदूषण से स्वास्थ्य पर खतरा
यूसीएमएस और जीटीबी अस्पताल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रजत शर्मा ने कहा कि मौजूदा स्थिति में एन95 मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। सर्जिकल या कपड़े के मास्क इस प्रदूषण से सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वस्थ व्यक्ति भी सांस से संबंधित गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकता है।
ग्रेप के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध
दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत:
- निजी और सरकारी निर्माण कार्यों पर रोक।
- बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध।
- ट्रकों की एंट्री पर बैन।
- 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं को ऑनलाइन किया गया।
प्रमुख शहरों का AQI
शाम 5 बजे गाजियाबाद का AQI 603, वसुंधरा का 1176, गुरुग्राम का 608, फरीदाबाद का 475 और नोएडा का 459 रिकॉर्ड किया गया।
आमजन के लिए सलाह
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें।
अगर बाहर जाना अनिवार्य हो, तो एन95 मास्क का उपयोग करें। बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
वर्तमान हालात बताते हैं कि प्रदूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाना और सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।