मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद शिक्षामित्रों के लिए शिवकुमार शुक्ला का संदेश


UP Shikshamitra News: 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने प्रमुख नेताओं के साथ मिलकर शिक्षामित्रों की समस्याओं को उठाया। इस बैठक में विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, धर्मेंद्र भारद्वाज, और सुरेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से विभागीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, "आप सभी निश्चिंत होकर पठन-पाठन करें, हम आपके साथ हैं।"

इसके बाद, संगठन के महामंत्री सुशील यादव और कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ बैठक के बाद शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

शिवकुमार शुक्ला ने प्रदेश के शिक्षामित्रों से धैर्य और साहस बनाए रखने की अपील की, और बताया कि आदर्श आचार्य संहिता समाप्त होते ही शिक्षामित्रों से संबंधित शासनादेश जारी किया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और व्यावहारिक कठिनाइयाँ दूर होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post