शिक्षामित्रों का दीपावली पर्व हो सकता है फीका, मानदेय में हो रही देरी


UP Shikshamitra News, Kushinagar: जनपद में सर्व शिक्षा अभियान के तहत तैनात शिक्षामित्रों का मानदेय सितंबर माह का जारी हो गया है, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद से कार्यरत 400 शिक्षामित्रों को सितंबर माह का वेतन नहीं मिला है। शिक्षामित्रों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही बजट जारी करेगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उनका दीपावली पर्व प्रभावित हो सकता है।

जिले में समग्र शिक्षा अभियान से करीब 2400 शिक्षामित्र तैनात हैं, जिनका मानदेय सितंबर माह तक प्राप्त हो चुका है। वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षामित्रों को अगस्त तक का ही मानदेय मिला है। शिक्षामित्र मनोज पांडेय, रविभूषण तिवारी, गोपाल यादव, और अन्य ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद का बजट हमेशा विलंब से मिलता है, जिससे उनका दीपावली का पर्व फीका पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश जायसवाल और अन्य नेताओं ने सभी शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान दीपावली से पूर्व करने की मांग की है, ताकि उन्हें त्योहार का समुचित आनंद लेने का अवसर मिल सके।

शिक्षामित्रों की इस समस्या को लेकर अब सरकार से तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि वेतन में देरी से शिक्षामित्रों को और अधिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post