UP Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन ने गंभीरता दिखाई है। शिक्षा मित्रों की मांगों और समस्याओं के समाधान के विषय पर चर्चा के लिए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने 8 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने विभिन्न संगठनों के दो-दो प्रतिनिधियों को इस बैठक में आमंत्रित करने के लिए पत्र जारी कर दिया है। वर्तमान में 1.48 लाख शिक्षामित्रों को 10,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है, जिसे लंबे समय से बढ़ाने की मांग की जा रही है।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने की MLC के साथ बैठक
वहीं इस बैठक से पहले, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने एमएलसी श्रीचंद शर्मा से मुलाकात की। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक से शिक्षामित्रों के लिए कुछ सकारात्मक परिणाम निकलेंगे, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। सभी शिक्षामित्रों की अपेक्षा है कि सरकार उनकी कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेगी। इस मुलाकात में प्रदेश महामंत्री सुशील यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री अरविंद वर्मा, बनारस के जिला अध्यक्ष अजय सिंह, और फतेहपुर के जिला अध्यक्ष सुशील तिवारी भी उपस्थित थे।